Home/Encounter/Article

अगस्त 12, 2021 1477 0 Ashley Fernandes
Encounter

नवयुग से सच्चे विश्वास की ओर

जो सिर्फ सहज और निर्दोषपूर्ण छोटे मजाक के तौर पर शुरू होता है, वह कभी आपके जीवन को अँधेरी काल- कोठरी में धकेल सकता है ! 

मेरी नियति की तलाश

मेरी किशोरावस्था की अधिकाँश अवधि में, ईश्वर पर भरोसा करना मेरे लिए कठिन कार्य था | भरोसे की इस कमी के कारण मैंने अपने को और अपने भविष्य को समृद्धि, प्यार और सुख देनेवाली शक्तियों के हाथों समर्पित करने का निर्णय लिया | मैं नव युगीन विश्वासों की तरफ मुड़ गयी और तुरंत ही मैंने नए युग की मान्यताओं की ओर रुख किया और जल्द ही खुद को टैरो कार्ड, मनोविज्ञान, कुंडली और जादू के भंवर जाल में फंसी हुई पायी ।

पहले, इन चीजों में दिलचस्पी लेना बहुत ही मजेदार और रोमांचक लग रहा था । नए युग के आचरणों और प्रथाओं के कारण, मुझे लगा कि मैं अब आँख मूँद करके नहीं चल रही हूँ – मुझे लगा कि मैं स्पष्ट रूप से अपने भाग्य का मार्ग देख रही हूँ और अपने जीवन के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हूँ । मुझे विश्वास था कि टैरो कार्ड और ज्योतिषी लोग मुझे जानते हैं। मैं यह मानने लगी कि वे समझ गए थे कि मेरे व्यक्तिगत जीवन में क्या चल रहा था, जिसे मैंने किसी के साथ साझा नहीं किया था और इस वजह से, मैं उन पर अपनी पूरी आत्मा के साथ विश्वास करती थी । बहुत जल्द ही, जो हानिरहित शौक के रूप में शुरू हुआ था वह एक जुनून बन गया | और इस जूनून ने  मुझे ईश्वर  से दूर कर दिया।

जुनून से और आगे

अपने जीवन की समस्याओं का जवाब खोजने के लिए बेताब होकर, मैं लगातार अपने टैरो कार्डों की सलाह ले रही थी। मैंने झूठी देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा की, उनसे मदद की गुहार लगाई जबकि वह मदद कभी नहीं आईं। मैंने उन मूठों या जादू टोना को भी परखना शुरू कर दिया ताकि वे मुझे असहज स्थितियों से बाहर निकालने में या जीवन की समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए मदद करें । मैं अपने को “परखना” तक ही सीमित रखती तो ठीक था, लेकिन मैं वास्तव में जादू टोना के प्रभावक्षेत्र के बहुत करीब आ चुकी थी । जैसे जैसे जादू टोने पर मैंने नजदीकी से शोध किया, मुझे लगता है कि अगर मेरे अन्दर अपराध बोध नहीं होता तो मैं शायद इसके साथ काफी आगे बढ़ जाती । आज पीछे मुड़कर देखती हूँ, तो मेरा मानना है कि ईश्वर की कृपा ने ही मुझे उस पाप से दूर रखा अन्यथा मैं उस पाप के अँधेरे रास्ते पर और आगे खिंच जाती ।

जादू टोना और नए युग के अन्य आचरण ने मेरे विश्वास को बुरी तरह प्रभावित किया। हालाँकि  कैथलिक धर्म में मेरी परवरिश हुई थी, जबकि मैं अब खुद को कैथलिक नहीं मानती थी । मैंने महसूस किया कि मैं अन्य किसी भी विश्वास से अधिक नए युग के विश्वासों के साथ काफी घुलमिल गयी थी । मैंने अपने दोस्तों और परिवार को बताया कि मुझे पता नहीं कि मुझे ईश्वर पर विश्वास है या नहीं । आखिरकार, अगर ईश्वर का अस्तित्व है, तो मैं इतनी निराश और भटकी क्यों हूँ ? परमेश्वर ने दूसरों के लिए चमत्कार किया लेकिन मेरे लिए क्यों नहीं? और नए युग के “ज्ञानोदय” पाकर जिस “सत्यज्ञान” को प्राप्त करने के, मैंने स्वयं को कभी भी कैथलिक धर्म में लौटती हुई नहीं देखा।

मुझे लग रहा था कि ईसाई अंधे हैं, जो अपने सामने की सच्चाई को नहीं देख पा रहे थे, जबकि मैं दुनिया के सभी झूठ और धोखे को साफ़ साफ़ देख पा रही थी । मुझे नहीं पता था कि वास्तव में मैं वह अंधी थी जो जीवन में अकेले चल रही थी ।  मैं मार्गदर्शन के लिए बेताब थी और मैं ने सोचा कि नए युग की मान्यताएं मुझे प्रत्याशा दे सकती हैं।

मेरे पास लौट आओ

कुछ हफ्तों से, मेरे टैरो कार्ड मुझे मिश्रित संदेश दे रहे थे। अब उनसे कोई मतलब का सन्देश नहीं मिल रहा था, और न ही मेरे सवालों का जवाब मुझे मिल रहा था । मैं निराशा और हताशा महसूस करने लगी।

मेरे टैरो कार्डस मेरे एकमात्र आश्वासन थे कि सब कुछ ठीक हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने काम ही  करना बंद कर दिया। ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ इतने सर्पिल और पेचीदा हो रहा था, कि मुझे अब अपने जीवन पर कोई नियंत्रण नहीं था। लेकिन सिर्फ यही मेरी सच्चाई थी ! अब तक मैं अपने जीवन पर मेरे नियंत्रण से इतनी अधिक प्रभावित थी और जब मैंने इसे खो दिया, तो मैं कमजोर, नाजुक  और पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही थी ।

मुझे जल्द ही एहसास हुआ कि ईश्वर चाहता है कि हम नाजुक हों ताकि हम सभी नियंत्रणों को आत्मसमर्पण करना सीखें और ईश्वर पर अपना पूरा भरोसा रख सकें। अंत में, यह येशु ही था जिसने मुझे बचाया और मुझे उस सत्य की ओर लौटाया, जिसकी मैं इतने समय से खोज रही थी । मुझे पता है कि लोगों का जीवन उनका अपना नहीं है: “मनुष्य अपना मार्ग निश्चित नहीं करता, कोई जहां कहता वहां नहीं जाता ” (यिरमियाह 10:23)। मैं अपने दिल में ईश्वर को फुसफुसाते हुए सुनने लगी कि मेरे लिए उस पर भरोसा करने का समय आ गया है। मैंने प्रभु के लिए  दरवाजा खोल दिया, और उसने अंदर प्रवेश करने में संकोच नहीं किया।

पिछले बहुत वर्षों से मैं गुहार लगा रही थी, हाँ किसी को विशेष रूप से पुकारकर नहीं | अब  वर्षों बाद, मुझे अपने टैरो कार्ड्स के बजाय ईश्वर से प्रेरणा मिली। ईश्वर मुझे प्रकृति के बीच में ले चला, जहां मुझे सबसे अधिक शांति महसूस हुई और प्रभु ने अपने प्यार भरे हाथ मुझ पर रख दिए। मैंने आकाश की तरफ देखा और उस भाग्यनिर्णायक दोपहर में बादलों में छिपे हुए ईश्वर ने मुझसे बातें की । “मेरे पास लौट आओ,” उसने कहा, और मैंने अपने जीवन में जितना महसूस किया था, उससे कहीं अधिक प्यार से भरा था। “तुम अपने सारे ह्रदय से प्रभु पर भरोसा करो, और अपनी बुद्धि पर निर्भर मत रहो । अपने सबी कार्यों से उसका ध्यान रखो | वह तुम्हारा मार्ग प्रशस्त कर देगा” (सूक्ति ग्रन्थ 3: 5-6)।

मैंने कई वर्षों तक जिन स्थानों को अंधेरे में चुद था उन स्थानों में पवित्र आत्मा के प्रकाश को भरने में मुझे केवल एक दिन का समय लगा । सबसे धुंधली आत्मा को भी रोशन करने के लिए ईश्वर की चंगाई की शक्तियों की सुंदरता यही है! फिर भी, मुझे पता था कि मैं वास्तव में प्रभु की कृपा का अनुभव करना चाहती थी, यह बात मुझे प्रभु को दिखाना पडेगा । उस रात को, मैंने अपने शयन कक्ष में, ईश्वर के सम्मुख अपने दिल की सारी बातें प्रकट कर दिया । मैंने उससे कहा कि मुझे खेद है कि मैं अब तक भटक गयी थी | मैं ने जो कुछ पाप किये थे, उन सभी पापों का पश्चाताप किया । मैंने ईश्वर से कहा कि अब से, मैं अपने सम्पूर्ण जीवन के साथ उस पर भरोसा करूंगी ।

मैं ने अपनी नियति को ईश्वर के हाथों में रख दिया और मैंने नव् युगीन मान्यताओं को त्याग दिया। मैं उस ईश्वर की बाहों में गिर गयी जिसने मुझे अपने दुलारी बेटी के रूप में प्यार किया। एक बार जब मैंने ईश्वर की दयालु बाहों में आराम करने का अनुभव किया, तो मैंने कैथलिक विश्वास को अपने पूरे दिल से भरोसा करने लायक विश्वास के रूप में देखना शुरू कर दिया, क्योंकि अब मुझे अपनी नियति को निर्देशित करने इच्छा नहीं थी । अब अपने सारे सवालों के जवाबों को जानने के प्रति मुझ में कोई रूचि नहीं थी; अब मुझे अपने लिए प्रभु की योजना पर भरोसा करती हूँ । “आप लोग ईश्वर के अधीन रहें | शैतान का समना करें, और वह आप के पास से भाग जाएगा ” (याकूब 4: 7)

Share:

Ashley Fernandes

Ashley Fernandes is a passionate writer and an aspiring teacher. She lives in Ontario, Canada.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel