Home/Encounter/Article

अप्रैल 19, 2022 384 0 Mary Smith
Encounter

अप्रतीक्षित कृपा

शराब पीने, धूम्र पान करने और अपने मन मुताबिक़ कुछ भी बिंदास करने से मैं बिलकुल खोखली हो गयी ।

मेरी पूरी ज़िन्दगी में, ईश्वर ने मुझ पर कृपा की है, भले ही मैं उनकी कृपा के लायक नहीं थी। मैं अक्सर यह सवाल पूछती थी, “क्यों प्रभु? मैं कितनी अयोग्य पापी हूँ।” बिना किसी हिचकिचाहट के, एक उत्तर हमेशा मेरे लिए उसकी ओर से मिलता था: उसके प्रेम के बारे में आश्वस्त करता हुआ उत्तर।

संत फाउस्टीना की डायरी, ईश्वर की दया का इतनी खूबसूरती से वर्णन करती है, “हालांकि पाप दुष्टता और कृतघ्नता का रसातल है, फिर भी हमारे लिए चुकाई गई कीमत की कभी भी बराबरी नहीं की जा सकती है। इसलिए, प्रत्येक आत्मा प्रभु की दु:ख-पीड़ा पर भरोसा करे, और उसकी दया पर अपनी आशा रखे। परमेश्वर किसी पर भी अपनी दया से तिरस्कृत नहीं करेगा। स्वर्ग और पृथ्वी बदल सकते हैं, लेकिन ईश्वर की दया कभी समाप्त नहीं होगी। ” (संत मारिया फाउस्टीना कोवाल्स्का की डायरी, 72)।

हमारे प्रभु की कृपा और करुणा के अनगिनत प्रत्यक्ष अनुभव ने मेरे विश्वास को बदल दिया है और उसके साथ गहरी घनिष्ठता में बढ़ने में मेरी मदद की है।

दुनियावी तौर तरीके

आज के समाज में प्रतिदिन अपने विश्वास को जीनेवाले नौजवानों और किशोरों को ढूंढ पाना मुश्किल है। भौतिक दुनिया के आकर्षण बहुत ही मजबूत है। मैं ने अपने 24 वर्ष के जीवन में इसे व्यक्तिगत तौर पर अनुभव किया है। करीब आठ साल तक, एक किशोरी और एक नव जवान के रूप में मैं ने दुनिया के लोगों के अभिप्राय को ईश्वर से ऊपर माना। मैं पार्टी गर्ल के नाम से विख्यात थी – मैं शराब पीने, धूम्र पान करने और अपने मन मुताबिक़ कुछ भी बिंदास करने वाली युवती थी। मेरी चारों ओर जो भी थे, वे सभी मेरी तरह उसी नाव में सवार थे, यद्यपि हम जो कर रहे थे उसमें आत्म संतुष्टि नहीं थी, फिर भी हम जो कुछ कर रहे थे, उसमें हम लोगों ने कुछ सुख पाया।

मेरे जीवन की इस अवधि में मैं ने रविवार को गिरजाघर जाना नहीं छोड़ा था, लेकिन मैं अपने विश्वास को पूरी तरह नहीं समझ पा रही थी। जब मैं उम्र में बढ़ रही थी, तब मेरे माता पिता ने मुझे बहुत सारी आत्मिक साधनाओं में भेजा। यद्यपि इन साधनाओं में मुझे अलौकिक अनुभव मिलता था और येशु के साथ साक्षात्कार और दर्शन होते थे, इसके बावजूद, मैं दुनिया के तौर तरीकों में फँसी हुई थी। साधानाओं में प्राप्त अनुभव अपने ख्रीस्तीय विश्वास के प्रति मेरी उत्सुकता को बढ़ाया, लेकिन यह उत्सुकता ज्यादा दिन नहीं टिकी। मैं पुन: अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में शराब पीने जाती थी और अपने सारे अच्छे संकल्पों को भूल जाती थी। मुझे लगता है कि मेरी उम्र के कई लोगों की कहानी मेरी जैसी है।

मुझे यह महसूस करने में लगभग आठ साल लग गए कि भौतिक सुखों से अधिक जीवन में कुछ और भी है। ईश्वर की कृपा और सहायता से मैं दुनिया के इन बुरे तौर-तरीकों से दूर हो गयी और ईश्वर को हर बात में ढूंढने में मुझे मदद मिली। मैंने अंततः ईश्वर में संतुष्टि पाई, क्योंकि वह एक ऐसा आनंद देता है जो चिरस्थायी है, क्षणभंगुर नहीं। हालाँकि, इससे पहले कि मैं सांसारिक सुखों से पूरी तरह से दूर हो पाती, मैंने मोह-माया के संसार में एक पैर रखने की कोशिश की,  और साथ साथ प्रभु ने मेरे लिए जो मार्ग निर्धारित किया था, उस मार्ग पर बने रहने की भी मैं कोशिश करती रही। मैंने पाया कि दोनों मार्ग पर चलना सर्कस में रस्सी पर चलने जैसा बहुत ही कठिन कार्य था, जिसे मैं संभाल नहीं पा रही थी।

चंगाई

प्रारंभ में, मुझे लगा कि मैं अपनी विश्वास-यात्रा में अच्छा कर रही हूं, और यहां तक ​​कि ईशशास्त्र की डिग्री पाने केलिए मैं ने अध्ययन भी किया। हालाँकि, मैंने हमेशा लड़कों के साथ संबंधों से अधिक अधिक ध्यान केंद्रित किया था, मैं ईश्वर के साथ अपने रिश्ते को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, मैंने शराब, मादक द्रव्य और पार्टी जीवनशैली से अपना लगाव नहीं छोड़ा था। एक लड़के के साथ एक नया रिश्ता तेजी से बढ़ने लगा और हम दोनों अंतरंग यौन सम्बन्ध बनाने लगे, हालांकि मुझे पता था कि ईश्वर मुझसे इस सम्बन्ध से दूर होने के लिए कह रहा है। शराब और नशीले पदार्थों की वजह से मैं पाप में जीने और अपने प्रलोभनों पर काबू पाने में बुरी तरह असफल हो रही थी।

लेकिन, प्रभु की करुणा ने मुझे जगाया। दूसरी बार जब मैं इस आदमी के साथ यौन संबंध बना रही थी, तब मुझे अचानक भयानक दर्द हुआ, मानो कि मेरे शरीर पर छुरा घोंपा गया हो। यह क्रिसमस की पूर्व संध्या थी। मैं एक अस्पताल के आपात कक्ष में गयी जहाँ, डॉक्टरों ने पाया कि यौन सम्बन्ध के दौरान मेरी पुटी फट गई थी। उन्होंने सिफारिश की कि मैं जल्द से जल्द अपने स्त्रीरोग विशेषज्ञ को दिखाऊं। लेकिन क्रिसमस की छुट्टी और सप्ताह का आखिरी दिन होने के कारण, मेरी चिकित्सा नहीं हो पायी। डॉक्टर से मुलाकात से पूर्व मैं कई दिन दर्द से कराहती रही। बाद में मेरी जब डॉक्टर से भेंट हुई, तब उन्होंने मेरे असहनीय दर्द के कारण का पता लगाने के लिए और जांच की और उन्होंने मुझसे कहा कि जैसे ही परिणाम आएगा वे मुझे फोन करेंगी।

नए साल की पूर्व संध्या पर, मैंने गिरजाघर जाकर मिस्सा बलिदान में, और पवित्र मंजूषा में हमारे प्रभु के सामने प्रार्थना में काफी समय बिताया। मैं बहुत शर्मिंदा और अयोग्य महसूस कर रही थी, और लगातार दर्द का अनुभव कर रही थी। मुझे अपने अंदर और बाहर चोट का एहसास हो रहा था। मैंने बाइबिल से एक अंश पढ़ने के लिए अपना फोन निकाला और देखा कि मेरे डॉक्टर के क्लिनिक से एक कॉल आया हुआ है, इसलिए मैं डॉक्टर को कॉल करने के लिए बाहर निकली। नर्स ने फोन पर मुझे बताया कि जब उन्होंने यौन संचारित रोगों के लिए मेरी जांच की, तो मुझ में सूजाक की बीमारी का पॉजिटिव परिणाम मिला है। मैं वहीँ चौंक कर खड़ी रही, समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, इसलिए मैंने नर्स से उस बात को दोहराने केलिए कहा। यह अभी भी वास्तविक नहीं लग रहा था, लेकिन उसने मुझसे कहा कि अगर मैं सिर्फ एक बार सुई लगवाने के लिए जाऊं तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। एक बार फिर मैं गिरजाघर जाकर फर्श में गिरकर, अपने पापों के लिए पश्चाताप करती हुई, इन परिणामों के लिए अपार दुःख का अनुभव करती हुई, और राहत के लिए ईश्वर के सम्मुख प्रार्थना करती हुई अपने दिल से रोती रही। मैंने प्रभु को बार-बार धन्यवाद दिया और वादा किया कि मैं सुधर जाऊंगी।

सुई लगने के बाद, मैं निराश थी, क्योंकि दर्द कायम था। यह दर्द आखिर कब तक रहेगा? एक और दिन घर के भीतर दर्द से कराहती हुई दुबकी रहने के बाद, और इस पीड़ा के अंत होने की बेसब्री से प्रतीक्षा करती हुई, जब मैंने ब्रैंडन लेक का गीत “हाउस ऑफ मिरेकल्स” सुन रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि पवित्र आत्मा मुझे चंगाई की प्रार्थना के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

गीत के उस भाग में पहुँचने पर, जहां चंगाई की प्रार्थना शुरू होती है, मैंने महसूस किया कि पवित्र आत्मा मुझमें कार्य कर रहा है। मेरे हाथ जो प्रभु की स्तुति करने के लिए हवा में उठे हुए थे, धीरे-धीरे प्रभु की आज्ञा से मेरे पेट के निचले हिस्से पर चलने लगे। जैसे ही मेरे हाथ वहाँ टिके हुए थे, मैंने बार-बार ठीक होने के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से इस दर्द से राहत देने की मैं ने अनुनय विनय किया। मैं अनायास ही अन्य भाषाओं में प्रार्थना करने लगी। जैसे ही प्रार्थना समाप्त हुई और गीत समाप्त हुआ, मुझे लगा कि मेरे देह से कुछ शारीरिक बोझ निकल गया है। मैं इसे पूरी तरह से समझा नहीं सकती, लेकिन मुझे लगा कि कुछ अलौकिक शक्ति की मदद से मेरा शरीर साफ हो रहा है। मैंने अपने पेट के निचले हिस्से को दबा दिया, जहां सारा दर्द था, लेकिन एक झुनझुनी तक नहीं रह गई। मैं स्तब्ध थी कि कष्टदायी दर्द से शुरू होकर एक गीत के दौरान सब दर्द चला गया है। येशु ने मेरे लिए जो किया उसके लिए मैं ने अपने अन्दर बहुत आभार महसूस किया। मुझे दर्द के वापस आने की आधी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस पूरे दिन में कभी कोई दर्द नहीं हुआ, और मैं जानती थी कि उस पल में येशु ने मुझे चंगा किया था। मैंने अपने जीवन में पहले भी शारीरिक और आंतरिक रूप से चंगाई का अनुभव किया था, लेकिन यह अलग तरह की चंगाई थी। हालाँकि मैं उसकी चंगाई पाने में अपने आप को इतनी अयोग्य महसूस कर रही थी, क्योंकि मैंने खुद अपने ऊपर बीमारी ला दी थी, फिर भी मैंने परमेश्वर की स्तुति और प्रशंसा की और मुझे ऐसी दया दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। उस पल में, मैंने महसूस किया कि परमेश्वर के दयालु प्रेम में फिर से मैं डूबी हुई हूँ।

परिवर्तन

हम पापपूर्ण संसार में रहते हैं, और सभी किसी न किसी समय और विभिन्न तरीकों से हमारे जीवन के लिए प्रभु की योजना से वंचित रह जाएंगे। हालाँकि, परमेश्वर नहीं चाहता है कि हम अपने पाप में फँसे रहें। इसके बजाय, वह हमें वापस लेने के लिए अनुग्रह और दया के साथ प्रतीक्षा करता है और हमें वह अपने पास वापस ले जाता है। वह खुले हाथों से धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करता है। मैंने इसे और भी कई बार अनुभव किया है। जब मैं उसे अपने दर्द और अपनी टूटन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करती हूं, तो वह मुझे बदल देता है, मेरे विश्वास का पोषण करता है और उसे और अधिक गहराई से समझने में मेरी मदद करता है। दुनिया में कई विकर्षण हैं जिनमें हम अस्थायी सुख पा सकते हैं, लेकिन येशु ही एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो पूरी तरह से, सम्पूर्ण रूप से और अंतहीन रूप से संतुष्ट कर सकता है। पार्टी, शराब, ड्रग्स, पैसा या सेक्स की कोई भी राशि उसके बराबर नहीं हो सकती जो वह हम में से प्रत्येक को दे सकता है। मैंने कड़वे अनुभव से सीखा है कि सच्चा आनंद केवल पूरी तरह से आत्मसमर्पण करने और हर चीज में उस पर भरोसा करने से ही मिल सकता है। जब मैं उसके प्रेम के चश्मे से अपने इरादों की जांच करता हूं, तो मुझे सच्ची खुशी मिलती है और उसके प्रेम को साझा करने में ईश्वर की महिमा होती है।

Share:

Mary Smith

Mary Smith is one among the many young people who go through faith crisis. Her bold testimony is a sure wake up call to many youngsters.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel