Home/Engage/Article

जून 23, 2021 1414 0 Shalom Tidings
Engage

पूरी तरह भुगतान किया जा चुका है !

किराने की दुकान पर एक आम सुबह खिली थी| एक बुज़ुर्ग दम्पति उस दुकान की गलियारी के बीच से तेज़ी से गुज़र रही  थी | पत्नी लिए गए सामानों के कार्ट को संभाल रहीं थी जबकि पति आगे बढ़ कर अपनी सूची के हिसाब से सामान इकठ्ठा कर रहे थे| इन्हीं सब के बीच कार्ट घुमाते वक़्त वह कार्ट कांच और चीनी मिटटी के बर्तनों के शेल्फ से जा टकराया| बहुत सारे बर्तन टूटकर धमाके की आवाज़ के साथ नीचे फर्श पर बिखर गए | पूरी दुकान उस टक्कर की आवाज़ से गूँज उठी| लोग फुसफुसाते हुए हो चुके नुक्सान के बारे में बातें करने लगे| बेचारी बूढ़ी महिला घबराई हुई नज़रों से उस टूटे बर्तनों के सागर को देखने लगीं | शर्म के मारे वे अपने घुटनों के बल पर बैठकर हड़बड़ाहट में बिखरे हुए टुकड़ों को समेंटने लगीं| इसी बीच उनके पति खड़े खड़े बड़बड़ाने लगें, “अब हमें इन सब टूटे बर्तनों के पैसे देने पड़ेंगे !”

हर कोई बस उनके पास खड़ा उस बेचारी महिला को घूरते जा रहा था | इसी समय दुकान के मैनेजर ने आ कर उन लोगों को वहाँ से हटने के लिए कहा| फिर उस बुज़ुर्ग महिला के पास घुटनों के बल बैठ कर मैनेजर ने कहा, “आप यह सब छोड़ दीजिये, हमलोग साफ़ कर लेंगे| आप बस आ कर अपना नाम, पता नोट करा दीजिये, क्योंकि अभी आपको अस्पताल जा कर अपने हाथ पर लगी चोट पर मलहम पट्टी लगवाने की ज़्यादा ज़रुरत है|”

बूढ़ी महिला ने सहमी हुई निगाहों से अपनी’ चारों ओर फैले टूटे बर्तनों को देखते हुए कहा, “लेकिन मुझे पहले इस नुक्सान की भरपाई करनी होगी |” मैनेजर ने मुस्कुराते हुए उन्हें उनके पैरों पर खड़ा होने में मदद करते हुए कहा, “नहीं मैडम, हमारे पास इस नुक्सान के लिए बीमा है, आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की कोई ज़रुरत नही हैं, पूरी तरह भुगतान किया जा चुका है !”

कल्पना कीजिये, उस बूढ़ी महिला को यह सुनकर कितनी राहत हुई होगी जब उन्हें समझ आया कि उनके ऊपर लगा दोष और उसका जुर्माना उनके कन्धों पर से हटा दिया गया था| आइये एक क्षण के लिए हम अपनी आँखें बंद करें और कल्पना करें कि ईश्वर हमारे लिए कुछ ऐसा ही कर रहे हैं!

अपने टूटे दिल के बिखरे टुकड़ों को बटोरें, जो ज़िन्दगी की तकलीफों भरी धक्का-मुक्की का शिकार हो कर टूटा हुआ है | ईश्वर हमें इस नुक्सान और इस चोट के लिए जो बीमा की रकम देते हैं उसे कृपा कहते हैं| जब हम उन्हें अपने जीवन में अपनाएंगे, उनके रास्ते पर चलेंगे और उनसे माफ़ी मांगेंगे, तब इस संसार के मैनेजर – हमारे ईश्वर- हमसे कहेंगे, “सब कुछ का भुगतान किया जा चुका है!”

Share:

Shalom Tidings

Shalom Tidings

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel