Home/Engage/Article

जुलाई 27, 2021 1212 0 Cyril Abraham
Engage

कैथलिक और दुबारा जन्मा ?

क्या यह संभव है कि आप कैथलिक के रूप में बप्तिस्मा लें और दुबारा जन्म लेने वाला भी बने ?

यदि आप कैथलिक हैं, तो बप्तिस्मा संस्कार के दौरान आपका दुबारा जन्म हुआ है और आपके माता-पिता या धर्म माता-पिता आपकी ओर से आपके दिल में प्रभु को आमंत्रित करते हैं | नहीं तो जिस अरह मेरे प्रोटोस्टेंट भाई बहन कहते हैं, आप जिस दिन प्रभु येशु को अपना व्यक्तिगत प्रभु और उद्धारकर्ता मानेंगे, उस दिन आपका दुबारा जन्म (बोर्न एगेन) होता है | हो सकता है कि आप उपरोक्त ये दोनों हैं | मेरे जीवन में और मेरे परिचित हजारों कैथलिक भाई बहनों के जीवन में यही होता है| वे उपरोक्त दोनों हैं |

कैफ़े में बातचीत

मेरा जन्म एक कैथलिक परिवार में हुआ था और एक अच्छे कैथलिक  बालक के रूप में वेदी सेवक के रूप में, कैथलिक स्कूल में पढ़ाई करते हुए, कैथलिक प्रार्थनाएं और भक्ति में बढ़ते हुए, और बाद में कैथलिक कॉलेज में पढ़ाई करते हुए, मेरी परवरिश हुई थी | मेरा विश्वास इन सब हिस्सों का कुल जोड़ है | जब कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एक दिन कैफ़े में कुछ मित्रों के साथ एक बातचीत हुई थी, तब तक मेरा वास्तव में ईश्वर के साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध नहीं था | उस दोस्तानी बातचीत के दौरान ब्रदरन चर्च का एक भाई जो अमेरिका से भारत के दौरे पर थे, उसने मुझ से पूछा कि क्या मेरा ईश्वर के साथ व्यक्तिगत रिश्ता है और यह भी कि क्या येशु को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार करने की मुझ में इच्छा है ?

मैं पूछने लगा, “क्या मतलब है आपका ? यह कार्य कैसे होगा ?” उन्होंने जवाब दिया, “आपको केवल अपने विश्वास की घोषणा करके अपने व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में उसे अपने दिल और जीवन में स्वीकार करना होगा।” मैंने इसे समझने की तीव्र इच्छा रखते हुए उन से पूछा, “लेकिन मैं यह काम कैसे करूं और कब करूं ?” उन्होंने कहा, “यदि आप तैयार हैं, तो अभी, इसी जगह।” मैंने उसे याद दिलाया कि हम एक कैफे में है और कैथलिक लोग इस तरह की हरकत नहीं करते। लेकिन किसी तरह, मैं सहमत हो गया और मेज़ की चारों और बैठे हमारे साथियों में कुछ ने प्रार्थना की और उसके बाद मैंने आधिकारिक रूप से मसीह को अपने व्यक्तिगत ईश्वर और उद्धारकर्ता के रूप में अपने जीवन में आमंत्रित किया। आसमान से गड़गड़ाहट या बिजली या तूफान नहीं आया जिसकी मुझे उम्मीद थी। लेकिन मेरे नवोदित भाइयों और बहनों ने मुझे यह कहते हुए बधाई दी कि मैं ने अब आधिकारिक तौर पर दुबारा जन्म लिया है।

हालाँकि मुझे बाहरी या भीतरी तौर पर कुछ ख़ास महसूस नहीं हो रहा था, लेकिन उस दिन शाम को अपने छात्रावास के कमरे में मैं अकेले प्रार्थना करने लगा और मेरे ह्रदय से धन्यवाद के शब्द नदी की तरह बहने लगे। इससे पहले मैंने कभी इस तरह की प्रार्थना नहीं की थी। मुझे अपने शब्दों पर विश्वास नहीं हो रहा था। मैं हैरान था, लेकिन जल्द ही महसूस किया कि कुछ घंटों पहले कैफे में मैंने जो सरल, सच्ची प्रार्थना की थी, उस प्रार्थना को स्वर्ग में बहुत गंभीरता से लिया गया है। और स्वर्ग और पृथ्वी के स्वामी ने स्वयं अपना घर मुझमें बना लिया है।

ईश्वर का स्वाद

प्रभु के प्रति मेरे नए प्यार के साथ, और मुझे इस मुकाम पर लानेवाले दोस्तों के समूह के प्रति दिल में प्रेम रखते हुए, मैंने प्रार्थना सभाओं में जाना शुरू किया और पवित्र आत्मा में अपने शिशु चरण आगे बढाने लगा । मैं ने लगभग पूरी तरह से मिस्सा बलिदान में जाना छोड़ दिया क्योंकि मैंने अपने नए दोस्तों के साथ वह पाया जिसे मैंने कभी भी पहले नहीं पाया, कम से कम उस तारीख तक नहीं।

फिर एक दिन, पवित्र आत्मा ने मुझसे मेरे दिल में बात की कि मुझे छात्रावास के प्रार्थनालय में दैनिक मिस्सा बलिदान में भाग लेना चाहिए। वहां सीरो-मलंकरा धर्मविधि में मिस्सा बलिदान होता था जिसका एक भी शब्द मैं नहीं समझ पाता था। लेकिन मैंने पवित्र आत्मा की बात मानी और मिस्सा बलिदान में भाग लिया। बड़े आश्चर्य की बात है कि, मैंने प्रार्थना के हर शब्द और उसके अर्थ को समझा और पहले से बिलकुल भिन्न बड़ी भक्ति के साथ मिस्सा में भाग लिया। मुझे पता था कि प्रभु मुझे घर वापस ले आए हैं।

मैंने प्रोटेस्टेंट आराधना और प्रार्थना सभाओं में जाना जारी रखा, तो साथ साथ मैंने मिस्सा बलिदान में भी भाग लिया। अगले दो वर्षों में यानी अपनी पढ़ाई के अंत तक, मैं तीनों धर्मविधियों की हर प्रार्थना को समझ और सुन सकता था, जिनका अनुष्ठान ऐसी भाषा में संपन्न किया जाता था, जिसे मैं पढ़ या लिख नहीं सकता था। मैं अब एक धर्मनिष्ठ कैथलिक हूं,  मेरी परवरिश के कारण ही नहीं, बल्कि इसलिए कि मैंने व्यक्तिगत रूप से चखा और देखा कि प्रभु अच्छे हैं।

मैं जानता हूं कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रभु की अच्छाई का स्वाद नहीं चखा है और उन्होंने इस तरह के रिश्ते की खुशी का अनुभव नहीं किया है और न ही उन्होंने कैथलिक आराधना विधि की समृद्धि – येशु ख्रिस्त का पवित्र शरीर और रक्त, संस्कारों के रहस्य, और संतो के समुदाय – में भाग लेने के आनंद को अनुभव किया है। यह कहना नहीं पडेगा कि धन्य माँ मरियम द्वारा जो समृद्धि मिलती है उसके भी मिठास उन लोगों ने नहीं चखा है।

यदि आप एक कैथलिक हैं, तो मैं आपको आमंत्रित करता हूं कि इस क्रिसमस को आपके जीवन को प्रभु द्वारा नियंत्रित करने के लिए उन्हें अपने जीवन में आमंत्रित करें ताकि आप अपने विश्वास को गहरा कर सकें। यदि आप प्रोटेस्टेंट व्यक्ति हैं, तो मैं आपको कैथलिक समुदाय और उसकी शिक्षाओं को अपनाकर अपने विश्वास को और गहरा करने के लिए आमंत्रित करता हूँ, जिससे मसीह के सत्य और प्रकाश की पूर्णता का आपको अनुभव हो । यदि आप न कैथलिक हैं न प्रोटेस्टेंट हैं तो मेरे प्रिय मित्र, मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि  “चखकर देखो कि प्रभु कितना भला है” (भजन 34:9)। सिर्फ भला नहीं, जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं या पा सकते हैं उस से भी अधिक बल्कि अत्यंत और सर्वोत्तम भला। क्रिसमस की बहुत सारी शुभकामनाएं !

Share:

Cyril Abraham

Cyril Abraham encountered Jesus Christ at a cafe in 2002 and has since been blessed to serve in God's vineyard in different capacities. Husband to his beautiful wife, Raifiel and father to two angels, Zakar and Zane (now in heaven), he currently lives and works in Canberra, Australia.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel