Home/Evangelize/Article

जून 23, 2021 1451 0 Shalom Tidings
Evangelize

छठवां घाव

“देखिये। देखिये घावों को। घावों के अन्दर प्रवेश कीजिये । उन्ही घावों के द्वारा हम चंगे हुए हैं। क्या आप कटुता का अनुभव कर रहे हैं, या उदास महसूस कर रहे हैं, क्या आप को लगता है कि जीवन सही रास्ते पर नहीं है और आप बीमार भी हैं? वहाँ देखिये,  शांत भाव से  देखिये ।“

इन्हीं शब्दों के साथ संत पापा फ्रांसिस हमें बताते हैं कि येसु के पांच घावों – उनके छिदे हुए हाथ, पाँव और बाजू के द्वारा कोई भी व्यक्ति किस तरह पूर्ण चंगाई पा सकता है। प्रायः सभी काथलिक इन पांच घावों की भक्ति से परिचित हैं।  लेकिन क्या आपने येशु के छठवें घाव के बारे में सुना है?

बारहवीं शताब्दी के फ़्रांसीसी मठाध्यक्ष और आध्यात्मिक रहस्यवादी संत बर्नार्ड क्लेयरवॉक्स ने येशु से पूछा कि उनकी सबसे बड़ी अप्रिय पीड़ा क्या थी? येशु ने कहा: वह पीड़ा मेरे कंधे पर थी जिसे मैंने क्रूस के दु:खदायी रास्ते में सहन किया था । उस घातक घाव की पीड़ा बाकि अन्य घावों से अधिक थी, जिसके विषय में किसी भी व्यक्ति ने कभी कोई विवरण नहीं दिया है।

बीसवीं शताब्दी में पियत्रेलसीना के संत पिओ ने इस छठवें घाव की पुष्टि की । वे एक जीवित संत के रूप में लोकप्रिय थे, जिन्होने 50 से अधिक वर्षों तक अपने शरीर पर मसीह के घावों को वहन किया। एक बार कैरल वोज्टीला (जो बाद में संत जॉन पॉल द्वितीय बने) के साथ पाद्रे पिओ की दिलचस्प बातचीत हुई। उस बातचीत के दौरान फादर वोज्टीला ने उन से पूछा कि उनके क्षतचिन्ह (stigmata) के किस घाव से उन्हें सबसे अधिक दर्द हुआ । उन्हें उम्मीद थी कि पाद्रे पिओ अपनी छाती के घाव के विषय में कहेंगे। लेकिन पाद्रे पिओ ने उत्तर दिया, “यह मेरे कंधे का घाव है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता है और न ही इसे कभी ठीक किया गया या इलाज किया गया है।”

पाद्रे पिओ की मृत्यु के बाद, संत की सारी संपत्ति की सूचि बनाने का काम ब्रदर मॉडेस्टिनो को सौंपा गया था । उन्होंने पाया कि पाद्रे पिओ के गंजी पर खून का धब्बा था जो गोल आकार में था, जो उनके दाहिने कंधे के पास का था। उसी शाम ब्रदर मॉडेस्टिनो ने अपनी प्रार्थना में पाद्रे पिओ से उनकी गंजी के रक्तरंजित निशान का अर्थ पूछा। मसीह के घावों को कंधे पर धारण करने के सबूत के रूप में उसने पाद्रे पिओ से एक चिन्ह की मांग की। उसी रात को मध्यरात्रि के समय ब्रदर मॉडेस्टिनो अपने दाहिने कंधे के असहनीय दर्द से जाग उठे। उन्हें लगा कि कोई चाकू उनके कंधे की हड्डी तक चुभा दिया हो। वे सोचने लगे कि अगर यह दर्द जारी रहा तो उस दर्द से उनकी मृत्यु हो जाएगी, लेकिन कुछ समय बाद दर्द खत्म हो गया। पाद्रे पिओ की आध्यात्मिक उपस्थिति के संकेत स्वरूप उनका कमरा एक स्वर्गीय इत्र की सुगंध से भर गया। और उन्हें एक आवाज़ सुनाई दी, “यह वही है जिसे मुझे सहना पड़ा।“

इस पर विचार करें: येशु ने अपने पांवों को क्रूस पर ठोके जाने की अनुमति दी।  उसने स्वेच्छा से अपने हाथों को समर्पित कर दिया। उन्हें अपनी बगल को भेदा जाना स्वीकार्य था।  संत योहन के सुसमाचार के अनुसार, येशु के कंधे पर क्रूस का भरी बोझ लादा गया, कंधा घाव और खून से भर गया था। जिस कंधे पर बिना किसी और की सहायता से येशु ने हमारे पापों का बोझ उठाया, वही कंधा उनके पूरे संकट भरी यात्रा के दौरान क्रूस का भार ढोने के लिए उपलब्ध रहा।

यह कंधा आज भी हम सभी के लिए उपलब्ध है, और उन लोगों के लिए भी, जिनको इसकी जरूरत है।

इसलिए, संत पिता फ्रांसिस हमसे अनुरोध करते हैं कि, हम सब शांत भाव से उनकी ओर देखें। जो हमें अपना कंधा दे रहे हैं, उन येशु की आवाज़ को सुनने ओर समझने की कोशिश करें, ताकि उनके कंधो पर आप अपना सिर रख कर आराम करें और उनके भयानक घावों की पीड़ा को हम सब की खातिर सहने के लिए सक्षम बनानेवाले उनके प्यार को महसूस करें|

मसीह के कंधे के घाव के प्रति भक्ति को बढ़ावा देने के लिए, संत बर्नार्ड क्लेयरवॉक्स ने मसीह के कंधे के घाव के प्रति इस प्रार्थना को लिखा:

हे प्राण प्यारे येसु, ईश्वर के विनम्र मेमने, मैं अभागा पापी, तेरे कंधो के पवित्र घावों की वंदना और पूजा करता हूँ जिस पर तूने क्रूस का भारी बोझ उठाया था, वह भारी बोझ जो मांस को फाड़ देता है और हड्डियों को नग्न कर देता है। तेरे अति पवित्र शरीर पर अन्य सभी पीड़ाओं से अधिक इस घाव ने सबसे अधिक पीड़ा पहुंचाई है।  हे दुःख से घिरे येशु, मैं तेरी आराधना करता हूँ, तेरे अति पवित्र और दर्दभरे घाव के लिए मैं तेरी स्तुति करता हूँ, तुझे महिमान्वित करता हूँ और तुझे धन्यवाद देता हूँ। मुझ पापी पर दया कर। अपने पवित्र क्रूस के भारी बोझ के तले मेरे क्षम्य और अक्षम्य पापों को कुचल दे और मुझे अपने क्रूस पथ से स्वर्ग की ओर ले चल।  आमेन।

Share:

Shalom Tidings

Shalom Tidings

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel