Home/Evangelize/Article

नवम्बर 19, 2020 1760 0 Connie Beckman
Evangelize

कंक्रीट में दरार

कभी कभी ईश्वर आपकी हालात नहीं बदलता, क्योंकि वह आप के दिल को बदलना चाहता है |

ईश्वर हमें पापमय जीवन को छोड़ने और उसकी शरण लेने के लिए हर वक्त आमंत्रित करता रहता है | हमारा ईश्वर प्रेम है और उसकी करुणा अनंत है | कठिन ह्रदय की तुलना मैं एक कंक्रीट ह्रदय से करता हूँ | कठोर हो चुके और ईश्वर की कृपाओं के प्रति बंद हो चुके ह्रदय के अन्दर प्रवेश करना मुश्किल है |

क्या कठोर दिलों के लिए कोई आशा है ? जी हाँ आशा हमेशा बनी रहती है | पीछे मुड़कर देखता हूँ तो अनुभव करता हूँ कि जब मैं अपने जीवन की समस्याओं के भूल भुलैय्या में खो गया था, तब लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे थे। मेरी माँ ने मेरी मुक्ति के लिए कई माला विनती की |

पाप, नशे की लत और दुनियावी भोग विलास के कुंड में डूबे हुए लोगों पर कृपाओं की वर्षा होने में स्वर्ग के फाटक पर अपनी प्रार्थनाओं से लगातार भूचाल मचानेवाले शक्तिशाली प्रार्थना योद्धाओं की मध्यस्थ प्रार्थना बड़ा कार्य करती है |

यदि आप एक लंबी अवधि से कंक्रीट से बने फुटपाथ पर चलते हैं और उसके किनारे की ओर ध्यान देंगे,  तो आपको एक हल्की दरार बननी दिखाई दे सकती है | इस दरार में कोई बीज और पानी प्रवेश कर जाता है । फिर अचानक हरे पत्ते निकल आते हैं, और  दरार अधिक चौडी हो जाती है तथा और अधिक पानी और अन्य चीज़े दरार में प्रवेश कर लेते हैं | धीरे धीरे वह छोटी दरार फैलती हुई बड़ी दरार बन जाती है, और उसमें भरपूर जीवन पनपता है। यह कठोर दिल जैसा ही है। जो लोग इन खोई हुई आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं, उपवास करते हैं और अपने कष्टों का समर्पण करते हैं, हो सकता है कि कुछ समय बाद अपने दिलों के आसपास रखी उन बाधाओं में मामूली दरारें देखना शुरू कर दें । ईश्वर को उनकी कृपा, प्रेम और उपचार को व्यक्ति के दिल में टपक कर आने के लिए बस एक दरार की आवश्यकता होती है । कोई व्यक्ति पापी जीवन से दूर निकलकर दूसरों की सेवा करने के लिए ईश्वर की सेना में प्रवेश करें, यह दृश्य कितना मनोरम है | परमेश्वर तथा सभी स्वर्गदूत और संत इस पर आनंद मानते हैं |

अपने प्रिय लोगों के लिए विश्वास में लौटने की चिंता लेकर आप लंबे समय से प्रार्थना कर रहे हैं तो आप हार न मानें। प्रार्थना में दृढ़ रहें। स्वर्ग की उस ओर की बात आप शायद कभी नहीं जानेंगे, जहां आपकी प्रार्थनाओं ने किसी को परमेश्वर की ओर लौटने में कितनी मदद की है। मुझे पता है कि जब आप स्वर्ग में इन खूबसूरत आत्माओं को देखेंगे, उस समय उनके लिए प्रार्थना करने के लिए वे आपको धन्यवाद देंगे |

 “प्रभु ईश्वर यह कहता हैं, “मैं तुम्हें एक नया ह्रदय दूंगा और तुम में एक नई आत्मा रखूंगा; मैं तुम्हारे शरीर से पत्थर का ह्रदय निकाल कर तुम लोगों को रक्त मांस का ह्रदय प्रदान करूंगा | (एज़ेकिएल 36:26)

मेरे प्रिय परमेश्वर, जब मैं अपने प्रियजनों के पास पहुंच जाती हूं, तब मैं समझ जाती हूं कि यह तू ही है जो उनके दिलों को बदल देता है | तेरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए तू मुझे अपनी शांति का साधन बना। आमेन।

Share:

Connie Beckman

Connie Beckman is a member of the Catholic Writers Guild, who shares her love of God through her writings, and encourages spiritual growth by sharing her Catholic faith

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel