Home/Engage/Article

अप्रैल 19, 2022 271 0 Ellen Hogarty, USA
Engage

नए साल के लिए एक शब्द

आपके जीवन के लिए परमेश्वर की योजना पर ध्यान केंद्रित करने की एक सरल तकनीक यहाँ दिया जा रहा है।

 

कुछ वर्ष पहले, नव वर्ष के दिन, ‘ईश माता की पवित्रता का पर्व’ मनाते हुए, पुरोहित ने हमें आगामी वर्ष के लिए धन्य माँ से कोई “शब्द” मांगने के लिए प्रोत्साहित किया। यह शब्द एक विशेष अनुग्रह के रूप में दिया जा सकता है, जिसे माँ हमें देना चाहती हो, या हो सकता है कि यह जीवन में हमारे मिशन पर हमारा ध्यान पुन: केंद्रित करने वाला शब्द हो, या एक गुण जिसपर बढ़ने में वह हमें मदद करना चाहती हो। शब्द का चयन माँ मरियम पर निर्भर था – हमारी भूमिका प्रार्थना करने और उस शब्द को प्राप्त करने तक सीमित थी, और फिर आने वाले वर्ष में माँ मरियम उस शब्द से हमारे लिए इसका अर्थ को समझा देती। पुरोहित रुके और हम सभी को प्रार्थना करने के लिए कुछ समय दिया। मैंने माँ मरियम से मेरे लिए ‘शब्द’ मांगा और “विनम्रता” शब्द स्पष्ट रूप से मेरे दिमाग में सुनाई दिया। जैसे ही वह वर्ष आगे बढ़ता गया, मैंने माँ मरियम से विनम्रता के बारे में बहुत कुछ सीखा, और मुझे पता है कि उसने मुझे इस गुण को विकसित करने में मदद की जिसे वह स्वयं भी अपने जीवन में बड़ी खूबसूरती से जिया था।

अगले वर्ष, मुझे जो शब्द मिला था, वह था “संतोष।” आगामी महीनों में, माँ मरियम ने मुझे संत पौलुस फिलिप्पी 4:11 के द्वारा जिस विषय पर बात करते हैं उसे अच्छी तरह समझने में मदद की: “मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि मुझे किसी बात की कमी है, क्योंकि मैंने हर परोस्थिति में स्वालंबी होना सीख लिया है।” मेरे आध्यात्मिक जीवन में इस प्रकार हर वर्ष धन्य माँ से यह वार्षिक विषय-शब्द माँगना मेरे लिए एक उपयोगी अभ्यास साबित हुआ है। इसलिए प्रत्येक नए वर्ष की शुरुआत में, मैं प्रार्थना करता हूं और धन्य माँ मरियम से आने वाले वर्ष के लिए मुझे अपना विशेष “शब्द” देने के लिए कहता हूं।

बीते वर्ष 2021 के लिए, मेरा शब्द “मध्यस्थ प्रार्थना” रहा है। पीछे मुड़कर देखता हूँ तो  मैं समझ सकता हूं कि यह विषय मेरे लिए कितना उपयुक्त था क्योंकि उन दिनों मैं अपनी बुजुर्ग मां की प्राथमिक देखभाल कर रहा था। मेरा जीवन अब उसकी देखभाल करने के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक विशेषाधिकार और सम्मान है, लेकिन इसके लिए मुझे लोगों और अपने सेवा कार्यों के साथ अपनी बाहरी भागीदारी को कम करने की भी आवश्यकता है। कभी-कभी इसके कारण मुझे अलग-थलग होने का और अकेलापन का एहसास हो जाता है। जैसे जैसे मेरी माँ की उम्र बढ़ती जा रही है, हमें डॉक्टर से बार बार मिलने, भौतिक चिकित्सा सत्रों, विभिन्न स्वास्थ्य जांच आदि में जाना पड़ता है और माँ की भावनात्मक जरूरतों के लिए नाजुक संचालन और बार बार आश्वासन देने की आवश्यकता होती है। इस कारण, दिन के अंत में, मेरे पास बहुत अधिक आंतरिक ऊर्जा नहीं रह जाती है।

लेकिन कार की सवारी के दौरान शांत क्षणों में, या जांच कक्षाओं में डॉक्टरों की प्रतीक्षा में बैठते हुए, मैं लोगों के लिए मध्यस्थ प्रार्थना कर सकता हूं। मैंने प्रभु से कहा कि जिनके लिए वह चाहता है कि मैं प्रार्थना करूं – मित्र, परिवार के सदस्य, हमारे स्वैच्छिक संगठन में सेवकाई के अगुवा, जिन लोगों की हम सेवा करते हैं, आदि लोगों को मेरे मन में लाया जाए। मैं प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं क्योंकि वे मेरे विचारों में आ जाते हैं। मैं उनके लिए प्रभु के कोमल प्रेम, आशीर्वाद और चंगा करने और उनकी मदद करने की उनकी इच्छा को महसूस करता हूं। अच्छे चरवाहे के पास अपनी भेड़ों के लिए प्रेम और दया के कुओं में से जल निकालने में मेरे दिल को सुकून मिलता है।

चूँकि मैं इस मिशन में माता मरियम के साथ सहयोग करता हूं, कि उसने मुझे इस वर्ष के लिए अपना “शब्द” देकर मुझे अपनी प्राथमिक कार्य पर ध्यान लगाने में मदद की, इसलिए, किसी न किसी तरह, मैं लोगों से अधिक जुड़ाव महसूस करता हूं। अपने को दूसरों से अलग-थलग या हाशिए पर किये जाने का एहसास करने के बजाय, मसीह के शरीर में हमारे आंतरिक जुड़ाव का एक गहरा एहसास मेरे दिल को भर देता है। जैसा कि हम इस वर्ष के अंत और 2022 की शुरुआत के करीब हैं, जिस अभ्यास को हमारे पुरोहित ने सिफारिश की थी, उसे अपनाने के लिए मैं आपको प्रोत्साहित करता हूं। मौन प्रार्थना में कुछ समय बिताने के बाद माँ मरियम से कहें कि वह आपको इस नए साल के लिए उनका “शब्द” दें। इसे प्राप्त करें, और फिर माँ से कहें कि वह यह समझने में आपकी मदद करें कि इससे उसका क्या मतलब है, यह आपके जीवन के लिए परमेश्वर की योजना को बेहतर ढंग से जीने में आपकी मदद कैसे करेगा, और आप इसे अपनाकर अन्य लोगों को कैसे आशीर्वाद दे सकते हैं। आप पा सकते हैं कि यह सरल प्रार्थना और अभ्यास जिस तरह मेरे जीवन में फलदायी रहा उसी तरह आपके आध्यात्मिक जीवन में गहरा फलदायी होगा।

Share:

Ellen Hogarty

Ellen Hogarty एक आध्यात्मिक निर्देशिका, लेखिका और लॉर्ड्स रैंच संस्था में पूर्णकालिक मिशनरी के रूप में कार्यरत हैं। गरीब जनों के प्रति इनके कार्यों के बारे में और जानने के लिए thelordsranchcommunity.com पर जाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel