Home/Engage/Article

अगस्त 20, 2021 1605 0 Jackie Perry
Engage

येशु, मैं और 12

मैं मिस्सा बलिदान में बैठकर पुरोहित को लूकस  के अनुसार सुसमाचार (6: 12-19) पढ़ते हुए सुन रही थी।  मैंने उन वचनों को नए सिरे से सुना और नए तरीके से समझा, और इस तरह मैंने पहले कभी नहीं किया था।

सुसमाचार का संदेश: येशु ने बारहों को चुना। हाँ, बारह! अपने बहुत से अनुयायियों में से, येशु ने केवल बारह को चुना। उन बारहों की टोली में एक बन जाना, उनके लिए इसका मायना क्या था? मैं सोच रही थी कि येशु ने पिछली रात को पहाड़ पर क्या प्रार्थना की होगी? क्या शिष्यों की सूचि पर निर्णय लेना उनके लिए मुश्किल था या उन्होंने तुरंत फैसला लिया था? क्या एक-एक प्रेरित को चुनना एक सटीक चयन था?  येशु ने अपना फैसला करने के लिए किन मापदंडों का उपयोग किया?

फिर, अचानक, मेरा दिल तेज़ी से धड़कने लगा और मैं परेशान होने लगी। कुछ घबराहट आ गई क्योंकि मैंने सुसमाचार की कहानी के अंदर अपने आप को रखा। अन्य शिष्यों के बीच, चुने हुए बारह नाम ईश्वर के पुत्र के मुंह से उच्चरित होने की प्रतीक्षा में वहाँ चुपचाप खड़े होने की कल्पना करते हुए मैं ने मेरी बगल में खड़े लोगों को देखा।

अचानक, मेरे द्वारा किए गए हर फैसले और हर कार्य और मेरे द्वारा बोले गए प्रत्येक शब्द की गंभीरता से मैं घबरा गयी।  येशु अपने अनुयायियों के मूल समूह का चयन कर रहे थे – और ये अनुयायी ही उनके कार्यों को पूरा करेंगे। अपने जीवन के बारे में मैंने  मन में विस्तार से छान-बीन की और मैं खुद से यह सवाल पूछ रही थी, “क्या मैं ऐसा जीवन जी रही हूं जिसे देखकर येशु मेरा चयन करते?” क्या मैंने अपने आप को इस योग्य बनाया था? ”

निश्चित रूप से, कई शिष्य ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रभु के नाम पर अविश्वसनीय कार्य किए, लेकिन उनके नाम बारह प्रेरितों की सूचि में नहीं थे। अच्छे काम सिर्फ उन बारहों तक ही सीमित नहीं थे, लेकिन हम जानते हैं कि प्रेरितों ने येशु के सबसे करीबी दोस्तों और अनुयायियों के रूप में एक बहुत ही अंतरंग, अभिन्न भूमिका निभाई थी। चयनित होना एक अनूठा सम्मान था। इसके अतिरिक्त, येशु ने यूदस इस्करियोती को बारहों में शामिल करके अपने अविश्वसनीय प्रेम और दया की एक झलक हमें दी। हालाँकि यूदस ने बाद में येशु के साथ विश्वासघात किया था, इस के बावजूद इस बात पर बहस करने की ज़रुरत नहीं है कि बारह शिष्य येशु के अनुयायियों का एक बहुत ही विशेष समूह था।

बारह में से एक होना क्या मायना रखता है?

शायद प्रेरित येशु के प्रति कृतज्ञ थे और उत्साहित भी थे, लेकिन ईश्वर के द्वारा उनके लिए चुने गए रास्ते के बारे में सोचकर वे घबराये हुए भी थे। उन बारहों में अन्य शिष्य नहीं चुने गए थे, इसलिए क्या उन्होंने निराशापूर्ण प्रतिक्रिया दी थी, या मसीह के प्रेरितों के सामने निश्चित रूप से कठिन मार्ग निर्धारित होगा, यह जानते हुए उनमें क्या राहत की भावना थी ?

बस चुना जाना अपने आप में एक त्यागपूर्ण बलिदान था। प्रेरित बनना एक भारी क्रूस साबित होगा। चुना जाना आगे के कठिनाई भरे जीवन की सिर्फ शुरुआत थी।

ईसाई जीवन आसान नहीं है, लेकिन इसका पुरस्कार स्वर्गिक है।

क्या आप “चुने जाने” के लिए अपना जीवन जीते हैं या आप जीवन को बस गुजारने के लिए अपना जीवन जीते हैं?

Share:

Jackie Perry

Jackie Perry is a wife, mother, and inspiring writer. Her Catholic faith ignites her desire to share her journey of life on her blog jackieperrywrites.com *The article, ‘Do You Trust?’ appeared in the September/October 2020 issue of Shalom Tidings magazine. Scan now to read. (shalomtidings.org/do-you-trust)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Neueste Artikel